crime
राजपुर में शिक्षक से हुई लूट कांड का अपराधी हुआ गिरफ्तार
देसी कट्टा ,जिंदा कारतूस एवं नगदी हुआ बरामद
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में भलुहा चेक पोस्ट के समीप पिछले 29 सितंबर को एक शिक्षक से दिनदहाड़े हुई 65000 रुपये की लूट के मामले में इस कांड में शामिल अपराधी अनिरुद्ध राम उर्फ छोटू राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके पास से 4500 रुपए नगद, एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त मदन सोनार अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद से यह पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था. यह जिला के टॉप टेन अपराधियों में भी शामिल था. जिसकी सूची पहले ही बनाई गई थी.
इस व्यक्ति पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. जिनमें सोन वर्षा ओपी थाना कांड संख्या 325 /23, धनसोई थाना कांड संख्या 114/23, नगर थाना कांड संख्या 166/23 ,राजपुर थाना कांड संख्या 315/23, राजपुर थाना कांड संख्या 320 /23 दिनारा (रोहतास) थाना कांड संख्या 393/23 के तहत आर्म्स एक्ट व कई मामले इस पर दर्ज हैं.इन सभी मामलों में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई थी.
जिसमें बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम,डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, राजपुर थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ,अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, डीआईयू टीम के सदस्य नीतीश कुमार, शुभम राज एवं अन्य पुलिस बल की गठित टीम ने पूरे जिले भर में सर्च अभियान चलाया गया.जिसे राजपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इसने बताया कि इसके सहयोगी कृष्णा ब्रम्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का दिया गांव निवासी मदन सोनार पिता सरयू सोनार एवं दो अन्य के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
विदित हो कि 29 सितंबर को खीरी गांव निवासी शिक्षक इमरान अंसारी चौसा प्रखंड के पलिया प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं.स्कूल में पढ़ाने के बाद सरेंजा स्टेट बैंक से ₹65000 रुपये की निकासी कर अपने गांव लौट रहे थे.तभी भलुहा चेक पोस्ट के पहले ही सभी अपराध कर्मियों ने कट्टे के बल पर लूट कर लिया था.