बिहार शिक्षक बहाली के लिए तीसरे फेज का कैलेंडर जारी






नेशनल आवाज़ :- बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों में पिछले कई महीनो से काफी मायूसी छाई हुई थी. परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र मायूस दिख रहे थे. फिर भी अपनी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं. शिक्षा विभाग के तरफ से जारी किए गए शैक्षिक कैलेंडर के बाद एक बार फिर तैयारी करने वाले छात्रों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई देने लगी है. बीपीएससी ने तीसरे फेज की शिक्षक नियुक्ति परीक्षाओं (TRE 3) का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है. अब टीआरई थर्ड फेज की शिक्षक बहाली परीक्षा 10 से 12 जून को होगी और परीक्षा परिणाम 10 जुलाई को जारी होगा. यह भी बताया गया है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा हर साल 24 अगस्त को जारी की जाएगी और रिजल्ट 24 सितंबर को जारी किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान शिक्षक की परीक्षा 13 जून को होगी, हेड मास्टर की परीक्षा 14 जून को आयोजित होगी.बता दें कि बीते 15 मार्च को बीपीएससी टीआरई-3 की परीक्षा आयोजित हुई थी, लेकिन परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के कारण यह 20 मार्च को रद्द कर दी गई थी. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कई बैठकों के बाद अब इसे जून में करवाने का फैसला किया है. बिहार में तीसरे चरण के 87,774 पदों पर परीक्षा नियुक्ति होनी है.

