प्रकृति का कहर : आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन लोगों की हुई मौत








नेशनल आवाज़/बक्सर :-जिले में मॉनसून का दस्तक होते ही प्रकृति ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उमस भरी गर्मी एवं उमड़ घुमड़ कर रहे बादलों की टकराहट के बाद सोमवार के दिन आकाश से गिरी बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग जगह पर तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के नवानगर के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के सारा एवं मड़िया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई.जिसमें सारा गांव निवासी मिथिलेश साह का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं धर्मदेव राम का 19 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार बगीचे में आम चुन रहे थे.
तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. दूसरी घटना मड़िया गांव में हुई. अपने ननिहाल में आया 9 वर्षी अंकित कुमार अपनी ममेरी बहन प्रियंका के साथ घर से बाहर चला गया था. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अंकित की मौत हो गई. प्रियंका गंभीर रूप से घायल है.अंकित अमहेता गांव के संतोष यादव का पुत्र था. सोनवर्षा ओपी थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि ठनका गिरने से दो गांव में तीनों लोगों की मौत हुई है.जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.