विकास राज को मिला उत्तर प्रदेश गौरव रत्न सम्मान




नेशनल आवाज़/ चौसा :- रेलवे स्टेशन चौसा निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विकास राज को उत्तर प्रदेश गौरव रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है. शनिवार को उत्तर प्रदेश वाराणसी काशी क्षेत्र पड़ाव स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल एम.एफ हॉल में आयोजित उत्तरप्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा उत्तरप्रदेश गौरव रत्न 2023 सम्मान समारोह किया गया. जिसके संयोजक जिलाध्यक्ष संजय शर्मा जी के द्वारा किया गया.
खेल जगत और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु चौसा के अंतरास्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी सह उपचेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज बॉक्सर को उत्तर प्रदेश गौरव रत्न सम्मान2023 से सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान वाराणसी डिप्टी कमिश्नर व चंदौली डिप्टी एसपी प्रवीण कुमार, डीडीयू नगर आरपीएफ प्रभारी पी.के.रावत , वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संतोष आदि भी मौजूद रहे. विकास राज को उत्तर प्रदेश गौरव रत्न सम्मान मिलने पर नगर के रवीश जायसवाल, सोनू दुबे, धन जी तिवारी, रिजवान खान, पप्प शेख, धीरज उपाध्याय, मो. सरफराज, वी.के शर्मा आदि ने बधाई दी है.