सभी निबंधित किसानों को मिलेगा अनुदानित बीज खरपतवार नियंत्रण पर दी गई जानकारी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर मांझी की अध्यक्षता में रबी फसल के लिए बीज वितरण को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस बार प्रखंड के सभी 19 पंचायतों के लिए 20220 हेक्टेयर भूमि पर गेँहू, चना,मसूर,सरसों की खेती का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना पर चर्चा करते हुए बताया कि अभी तक प्रखंड के लगभग 50 से अधिक किसानों के बीच मसूर के बीज का वितरण किया गया है.
गेहूं एवं चना बीज के लिए जिन किसानों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया है. उसकी जांच कर उसे भेज दिया जाएगा. सबसे बड़ी बात है कि सरकार ने पहले कहा था कि पूर्व में बीज लेने वाले किसानों को बीज नहीं मिलेगा. लेकिन सरकार ने इस नियम को पुनः रद्द करते हुए यह फरमान जारी कर दिया है कि अब सभी निबंधित किसानों को बीज दिया जाएगा. जिसके लिए किसान अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.खेत में गेहूं ,चना एवं अन्य फसल की बुवाई से पूर्व खेतों से खरपतवार को बाहर निकाल दें.इसके लिए रोटावेटर से जुताई करें.
इस बार समय पर बीज उपलब्ध हो जाने से किसानों को खेती करने में आसानी होगी.साथ ही वैज्ञानिक तरीके से खेती कर किसान अधिक आमदनी करेंगे. सभी कृषि समन्वयक को निर्देश देते हुए कहा कि अभी भी जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन किसानों को जागरुक कर यथाशीघ्र एनपीसीआई कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही किसानों को जागरूक करेंगे की फसल अवशेष का प्रबंधन जरूर करेंगे.
कुछ ही दिनों बाद धान कटनी का काम शुरू होगा. ऐसे में किसान इस अवशेष का उचित प्रबंध कर पशु चारा, खाद बनाने में इस्तेमाल करेंगे. अगर कोई किसान अपने खेत में पराली जलाएंगे तो इसकी निगरानी सेटेलाइट से की जाएगी. सेटेलाइट में कैद हो जाने पर उनका निबंधन निरस्त भी किया जाएगा. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह ने उद्यान से संबंधित जानकारी देते हुए कहा की बागवानी मिशन के तहत किसान सब्जी के पौधों के लिए एवं अन्य योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस मौके पर कृषि समन्वयक संजय सिंह, महिपाल राय, प्रगतिशील किसान मनोज सिंह, चन्दन कुुुवाहा,एटीएम योगेश मिश्रा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.