Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

सुभासपा ने वंचित शोषित जागरण महारैली से आगामी चुनाव के लिए भरी हुंकार

लोक सभा एवं विधानसभा चुनाव में दिखायेंगे ताकत

नेशनल आवाज़/पटना :- ऐतिहासिक गाँधी मैदान में मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में वंचित शोषित जागरण महारैली का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उदयनारायण राजभर एवं संचालन परशुराम राजभर ने किया.कार्यक्रम आरंभ होने से पहले सुबह की किरणों के साथ हजारों की संख्या में प्रदेश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में झंडा लेकर जय सुहेलदेव के नारों से गुंजायमान कर दिया.चारों तरफ पीले झंडा से पटा यह मैदान एक नया संदेश दे रहा था.जिले के अध्यक्षों का सम्मान किया गया.सभी ने एक स्वर में कहा कि राजभर,राजवंशी को यहां की सरकार ने ठगने का काम किया है.आने वाले आगामी चुनाव में अपनी ताकत का अहसास कराना होगा.जितना हमारा अधिकार बनता है वह मिलना चाहिए.तीखी धूप में भी लोग एकजुट होकर अपने नेताओं को सुन रहे थे.लोक गायक हीरालाल राजभर ने अपने गीत के माध्यम से जातीय गणना पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इस गणना में राजभर को कोई स्थान नहीं दिया गया है.

सभा को संबोधित करते ओमप्रकाश राजभर
संतोष चौबे ने शपथ दिलाया कि इस बार लालू एवं नीतीश की सरकार को तिलांजलि देकर अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे.महिला प्रदेश अध्यक्ष अंजली राजभर ने कहा कि जो सोचता और बोलता नहीं है वह मरे हुए व्यक्ति के सामान है.अब हम सभी को जगने की जरूरत है.जाती गणना में भी हकमारी की गयी है.बिहार में अभी भी राजभर,  राजवंशी की संख्या अधिक है.जिसकी गणना नहीं कि गयी है.अगले चुनाव में हमें मुंहतोड़ जवाब देना होगा.जहां हमारे प्रत्याशी नहीं रहेंगे वहां हमे नोटा का प्रयोग करेंगे.महिला आरक्षण पर कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए आरक्षण जरूरी है.आज भी महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए हर लोगों से लड़ना पड़ता है.अपने मानसिक विचारों को भी बदलने की जरूरत है.

रैली में भाग लेती महिलाएं
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष राधिका पटेल ने कहा कि महिलाओं के अधिकार के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे.महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए.प्रदेश अध्यक्ष उदयनारायण राजभर ने धन्यवाद ज्ञापन कर कहा कि बिहार की जनता ने अपनी ताकत का अहसास कराते हुए अगले चुनाव में विपक्षी ताकत को जवाब दे.

रैली में उमड़ा जन सैलाब 
राष्ट्रीय पार्टी प्रमुख डॉ अरबिंद राजभर ने कहा कि आपकी ताकत को देखकर बिहार की सरकार डर गयी है.दावे के साथ कहता हूं कि यहां 3.5 प्रतिशत राजभर की संख्या है.गाँधी मैदान से सन्देश देना चाहते है कि जब 35 प्रतिशत ओबीसी है तो अगला मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा ही होगा.राज्य की सरकार ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस नहीं होने दिया.जिसकी ताकत हम दिखायेंगे. अगर बिहार विधानसभा में अपने अधिकार को सुनना चाहते है तो अगले चुनाव में पार्टी के कहने पर वोट करेंगे.हमारी ताकत को और मजबूती देने की जरूरत है.
एकता का प्रदर्शन करते सुभासपा नेता
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राज्य के सभी जिलों से आने वाले लोग अपने पैसे के खर्च से आये है.अपने मेहनत की कमाई से देश के भविष्य के लिए रैली में आये है.यहां के लोग कहते है कि उत्तर प्रदेश से आये है.ऐसा नहीं है.आपका जुनून काबिले तारीफ है.आज पिला झंडा ब्रांड बना हुआ है.76 साल की आजादी में आज तक एक भी अतिपिछड़ा के लोग सांसद विधायक नहीं है.छह महीने बाद लोक सभा चुनाव आने वाला है.इस भींड़ को देखकर नीतीश लालू के अलावे केंद्र की सरकार भी परेशान हो गयी है.अपनी ताकत पहचानिए 2025 में लगभग 10 विधायक बिहार की धरती से देंगे.उतर प्रदेश में इलाज के नाम पर लगभग 17 करोड़ रुपये खर्च किया है.इसलिए बिहार में भी कानून बनाइये. दिल्ली में घरेलू बिजली बिल माफ है.बिहार की जनता बिजली बिल की गड़बड़ी से परेशान है.सामाजिक न्याय की बात पर राज्य की सरकार झूठ बोल रही है.अगर सामाजिक न्याय की बात है तो किसी अतिपिछड़े को मुख्यमंत्री बनाकर देखें. जातीय गणना पर तंज कसते हुए कहा कि इसमें 90 प्रतिशत गड़बड़ी की गयी है.नवादा जिला में इसकी संख्या लाखों की है.आने वाले चुनाव में आप इनका साथ छोड़ दो.अगर आपके घर की बेटी पढ़ी लिखी है तो उसे राजनीति में लाये.जब मजदूर कल कारखाना चला सकते हैं तो सरकार भी चला सकते है.अपनी पहचान हम स्वयं बनायेंगे. जिस तरह उतर प्रदेश में बसपा एवं सपा ने बर्बाद किया उसी तरह यहां लालू एवं नीतीश ने किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button