हर गांव में होगा विकास,जनता का मिल रहा समर्थन : संतोष निराला
 
						 

नेशनल आवाज़/बक्सर :– राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज होते ही प्रत्याशी लगातार गांव में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी चुनावी दौर में पूर्व मंत्री सह एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला ने क्षेत्र के तारनपुर, भलुहा, रुपापोखर,नावागांव डेरा ,संगराव ,मंगराव गांव में पहुंचकर घर-घर पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद लिया. जिन्हें जनता ने भी अपार प्रेम स्नेह जताते हुए सहयोग की बात कहा.इन्होंने कहा कि जनता का उत्साह, युवाओं का जोश और कार्यकर्ताओं की निष्ठा स्पष्ट संकेत दे रही है कि बिहार एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर विश्वास जताने जा रहा है.
इस दौरान भलुहा में एक नुक्कड़ सभा भी की गई.संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष निराला ने सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने सभी गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया है .मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से गांव का विकास हो रहा है. गांव में पढ़ने वाले छात्र किसी अच्छे इंजरिंग कॉलेज में नहीं पढ़ते थे. जिसके लिए सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू कर छात्रों के राह को आसान बना दिया है और छात्र भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.
हर गांव में पक्की गली और नाली का निर्माण हो रहा है .अगर एक बार और मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर पुनः गांव का विकास किया जायेगा. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष ठाकुर प्रताप सिंह,रामजी राय, सिद्धनाथ सिंह,जदयू अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह, आरएलएम के मनोज कुशवाहा,दीनदयाल कुशवाहा, श्रीभगवान सिंह,केशनाथ राम, मनोज त्रिगुण के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.






