गांव के विकास एवं व्यवस्था परिवर्तन के लिए करें मतदान : भीमराम

 

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान की गति में लगे सर्वजन सनातन पार्टी के प्रत्याशी भीमराम ने क्षेत्र के कई गांव में दौरा किया. इस दौरान क्षेत्र के पत्तेज, मानिकपुर ,ओड़वार ,सुगहर, बावनबान्ध, रसेन ,बसही के अलावा कई गांव में पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद लिया. बुजुर्गों महिलाओं ने इन्हें आशीर्वाद देते हुए अपनी समस्याओं को साझा किया.
इनकी बात सुनने के बाद इन्होंने कहा कि आपकी हर बात को सदन तक पहुंचाएंगे. अगले आने वाले 6 नवंबर को अपना समर्थन देकर हमें विजयी बनाएं. उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं में भी काफी जोश था. कई जगह पर नुक्कड़ सभा में इन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार काफी चरम सीमा पर है. किसी भी कार्यालय में जाने पर बगैर चढ़ावे का कोई काम नहीं होता है.
आम जनमानस काफी त्रस्त है.विकास की रफ्तार भी बहुत धीमी है.पंचायत में बहुत काम अधूरा है. कई ऐसे भूमिहीन हैं, जिन्हें रहने के लिए घर नहीं है. जिन्हें पीएम आवास योजना का अभी तक लाभ नहीं मिला है .ऐसे लोगों के उत्थान के लिए हम काफी प्रयासरत रहेंगे. उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनके समर्थन में नारेबाजी की.






