हर युवाओं को मिलेगी नौकरी रुकेगा पलायन : विश्वनाथ राम


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी अब काफी तेज हो गई है.चुनाव प्रचार के लिए महज अब कुछ ही घंटे समय शेष रह गए हैं. ऐसे में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इटाढ़ी प्रखंड के कुकुढ़ा एवं चिलहर गाँव में घर घर पहुंच कर जन संवाद किया.इस दौरान महिलाओं एवं पुरुषों में भी काफी उत्साह देखा गया.
लोगों ने स्पष्ट कहा कि अब बिहार में बदलाव की बयार है. युवाओं, छात्रों, माताओं और वरिष्ठजनों से आगामी 06 नवंबर को ‘03 नंबर पंजा छाप’ पर मतदान करने का भावपूर्ण आग्रह किया. इन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने वृद्धजन पेंशन योजना, फ्री बिजली एवं अन्य योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जो संकल्प किया है. उस संकल्प को पूरा करने के लिए हम तेजस्वी जी के साथ खड़े रहेंगे.
उनके हाथों को मजबूत करने के लिए आप अपना कीमती वोट देकर मजबूत बनाएं.पिछले 5 सालों तक आपने मुझे सेवा का मौका दिया. हमने काफी प्रयास किया.पुनः हम तेजस्वी जी के साथ कदम मिलाकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे.






