अर्जुन यादव हत्या कांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार,हथियारों का जखीरा बरामद


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा पावर प्लांट के पास हुए बीते मई महीने में राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर निखिल यादव समेत दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में निखिल यादव उतर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत बरेसर थाना के परसुपुर निवासी स्व.गोकुल यादव का पुत्र है, जबकि विक्की उपाध्याय जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुकरवलिया निवासी मनोज उपाध्याय का पुत्र है.
पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दिया. उन्होंने बताया कि मुफ्फसिल थाना में दर्ज इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा छह आरोपितों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया गया है. मुख्य शूटर निखिल यादव व दिनेश यादव तथा इनका सहयोगी विक्की उपाध्याय फरार चल रहे थे. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही थी.
27 नवंबर को पता चला कि निखिल यादव अपना इलाज कराने के लिए बक्सर पहुंचा है. निखिल के बक्सर पहुंचने की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ की अगुवाई में एसआईटी सक्रिय हो गई और उसके ठिकाने का पुख्ता पता लगाकर आईटीआई रोड से गिरफ्तार कर ली.
पूछताछ में निखिल ने उक्त मामले में अपनी संलिप्तता कबूल किया जिसकी निशानदेही पर सुकरवलिया गांव के विक्की उपाध्याय के घर में छापेमारी की गई.जिनके घर से एक देशी कट्टा, एक राइफल, 06 कारतूस एवं 80 खोखा बरामद किए गए, फिर विक्की उपाध्याय को गिरफ्तार कर इटाढ़ी थाना में केस दर्ज किया गया. इस सफल अभियान में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय, जिला सूचना इकाई के प्रभारी पुनि. सुधीर कुमार, डीआईयू में तैनात पुअनि चंदन कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार पासवान, मुफ्फसिल थाना में तैनात पुअनि चंदन कुमार-02 एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.






