धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से मजदूर घायल,मजदूरों में दिखा आक्रोश


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के मँगराव गांव में भवन निर्माण में काम करते वक्त धारा प्रवाहित हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से एक मजदूर घायल हो गया. जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी काशीराम के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मँगराव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है.
जिसके बगल से हाई टेंशन तार गुजर रहा हैं.शुक्रवार को दोपहर 12:00 के करीब मजदूर भवन निर्माण में छड़ सेटिंग का काम कर रहे थे.तभी अचानक एक मजदूर के हाथ में लिए छड़ अचानक हाई टेंशन तार से हो गया. जिससे प्रवाहित धारा से अचानक मजदूर बेसुध धोकर गिर पड़ा. कार्यस्थल पर काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गया.
मजदूरों ने तत्काल इस मजदूर का घरेलू उपचार शुरू किया. तत्पश्चात उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर मजदूरों में काफी आक्रोश देखा गया.मजदूरों ने कहा कि विगत कई महीनो से निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन अब तक हाई टेंशन तार को नहीं हटाया गया है. अभी इस भवन निर्माण में कई महीने समय लग सकता है .अगर यह हाई टेंशन तार यहां से नहीं जाता तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कार्यस्थल पर मौजूद कार्य एजेंसी के कर्मियों ने बताया कि तार को हटाने के लिए बिजली विभाग को सूचित किया गया है.अब तक इसे नहीं हटाया गया है.






