शंकर पांडेय
राजपुर :- प्रखंड सभाकक्ष में सीओ सोहन राम व बीडीओ इंदुवाला सिंह की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी बद्री नारायण सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों के तरफ से भावपूर्ण विदाई की गयी.इन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
सीओ सोहन राम ने कहा कि अंचल के सभी कार्यों में गति देने में इनका भरपूर सहयोग रहा है.इन्होंने अपना काम ईमानदारी से किया.इनका योगदान हमेशा याद रहेगा.बीडीओ इंदुवाला ने कहा कि हम सभी को भी इनसे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. बद्री सिंह ने भावुक हो कहा की यहां के लोगों का प्यार दुलार हमेशा याद रहेगा.जब भी जरूरत पड़ेगी समाज के लिए योगदान देते रहेंगे. इस मौके पर सभी अंचल एवं प्रखंड के कर्मी मौजूद रहे.