बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण दुकानदार को मारी गोली ,जांच में जुटी पुलिस






नेशनल आवाज़/बक्सर : – चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर मिश्रवलिया के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला निवासी विजय प्रसाद वर्मा स्वर्ण व्यवसायी है जो चौसा के दुर्गा मंदिर के समीप अपनी दुकान चलाते हैं.प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की शाम को भी दुकान बंद कर वह बक्सर के लिए निकले. जैसे ही वह हादीपुर और मिश्रवलिया के बीच पहुंचे. अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक कर उनसे लूटपाट की कोशिश शुरु कर दी.
उन्होंने इसका विरोध किया और बाइक लेकर तेजी से भागने लगे तभी अपराधियों ने फायर कर दिया. गोली उनके कानी उंगली में लगी. इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे. उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग जुटे पहुंचे. तब तक अपराधी भाग निकले. उन्होंने बताया कि अपराधी दो की संख्या में थे और चौसा की तरफ भाग गए. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचाया.जहां इनका इलाज शुरू किया गया.सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित व्यवसायी से पूछताछ कर अधिक जानकारी ली जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

