others
देवढ़ीया के ग्रामीणों ने करहा को अतिक्रमण मुक्त करने की उठायी आवाज
जनता दरबार में ग्रामीणों ने सुनायी बात
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के देवढ़ीया पंचायत में सरकार के निर्देश पर बीडीओ इंदुबाला सिंह एवं मुखिया कुमारी पूजा के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया. दरबार में पहुंचे पंचायत के किसान शंभूनाथ पांडेय, मुरारी सिंह, अखिलेश सिंह के अलावा अन्य किसानों ने लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई कि करैला चाट से मनोज सिंह के खेत तक पहले से मौजूद सरकारी करहा पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया गया है. करहा का नामोनिशान मिट जाने से अंतिम छोर तक सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पाता है.
इसके वजह से 50 बीघा खेत प्रत्येक वर्ष परती रह जाता है. हालांकि खरीफ के मौसम में वर्षा हो जाने पर जैसे तैसे धान की रोपनी हो जाती है. फिर भी सिंचाई नहीं होने पर फसल मारी जाती है. इसको लेकर ग्रामीणों ने मांग किया कि खेत तक पानी पहुंचना चाहिए. इसके अलावा ग्रामीण आवास योजना के लिए नाम जोड़ने, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने के अलावा अन्य योजना मद में लगभग 40 आवेदन प्राप्त किए गए. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ,कृषि समन्वयक महिपाल राय, ऑपरेटर सोनू कुमार के अलावा राजस्व कर्मचारी ,विकास मित्र एवं पंचायत के अन्य सभी कर्मी मौजूद रहे.