Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
crime

पूजा पंडाल में सो रहे मजदूर को गोली मारकर की गयी हत्या

कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच

नेशनल आवाज़

बक्सर : नगर थाना क्षेत्र का शांति नगर बीती रात अशांत हो गया. यहां सरस्वती पूजा के उपरांत प्रतिमा विसर्जन कर लौटे एक युवक को पूजा पंडाल में गोली मार दी गई. घटना बीती रात तकरीबन 12:30 बजे की है. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना परिजनों को मिली तो आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने वहां जब उसकी मौत की पुष्टि कर दी तो परिजनों के बीच कोहराम मच गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही अंचल पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार व नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस व टाइगर मोबाइल पुलिस टीम के जवान शांति नगर पहुंच गए और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी थानाध्यक्ष ने बताया फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है. पुलिस के हाथ जो सुराग लगे हैं उनके आधार पर जल्द ही हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी अक्षय लाल पासवान के 21 वर्षीय पुत्र राकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर शांति नगर इलाके में मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की थी पूजन के उपरांत शनिवार को प्रतिमा विसर्जन भी किया गया. वहां से लौटने के पश्चात राकेश तथा उनके अन्य साथी पंडाल में ही सो गए. इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने राकेश पर गोलियां चला दी जिससे कि राकेश की मौत हो गयी. राकेश को नजदीक से सीने में गोली मारी गई थी इसलिए उसका बचना मुश्किल लग रहा था. फिर भी उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन अंततः उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है राकेश अपने घर का कमाऊ सदस्य था. भूंजा-आदि बेचकर परिवार का आर्थिक सहारा बना था. उसकी मौत के बाद परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button