others
कल सीबीआई कोर्ट में पेश होगी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी
जमीन के बदले नौकरी मामले की चल रही जांच
नेशनल आवाज़ :- बिहार की राजनीति में हलचल पैदा करने के लिए इन दिनों सीबीआई के द्वारा लगातार छापेमारी से भूचाल आ गया है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी सीबीआई की कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है .जमीन के बदले नौकरी मामले में उनकी पेशी होने वाली है. इस मामले में लालू -राबड़ी सहित 16 आरोपियों को समन जारी किया गया था. इस मामले में उनसे पूछताछ भी हुई है. फिलहाल सीबीआई के तरफ से चल रही जांच को लेकर अन्य राजनीतिक दलों में भी काफी गहमागहमी चल रही है.