राजपुर के सभी पैक्स अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ जताया विरोध
उसना चावल नहीं होने से गोदामों में खराब हो रहा धान घाटे में हो सकती है पैक्स इकाई
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सभी पैक्स इकाइयों के द्वारा इस बार 95% धान की खरीद की गयी है. धान खरीद के बाद अभी भी यह सभी गोदामों में रखा हुआ है. जिसकी गुणवत्ता खराब हो रही है. पैक्स अध्यक्षों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक कर सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि चावल की गुणवत्ता खराब होने पर उसकी कीमत कम लगाई जाएगी.
पैक्स इकाई के तरफ से सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर ही धान की खरीद की गयी है. ऐसे में सभी पैक्स इकाई घाटे में हो सकती है. पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि पहले भी विभाग को लिखित तौर पर सूचित किया गया है कि राजपुर प्रखंड में एक भी उसना चावल मिल नहीं है. खाद्य निगम के द्वारा उसना चावल का मांग किया जा रहा है. पैक्स इकाइयों पर सीसी का ब्याज का भार भी बढ़ रहा है जो पैक्स हित में नहीं है. आरवा एवं उसना चावल के असमंजस में धान की कुटाई भी बंद है.
बक्सर जिले में जो मात्र तीन मिल है. उसकी क्षमता लगभग सात मिट्रिक टन है. धान क्रय करने के समय भी पैक्स इकाइयों के तरफ से इस पर असहमति जाहिर की गई थी. इस पर जिला प्रशासन के तरफ से पहुंचे उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल की अध्यक्षता में सभी अध्यक्षों के साथ बैठक की गयी थी. जिस पर यह सहमति जाहिर की गई थी कि राजपुर प्रखंड से अरवा चावल ही भेजा जाएगा. इसके बावजूद भी उसना चावल की मांग की जा रही है.कई बार जिलाधिकारी अमन समीर से मिलकर अपनी समस्या को रखा गया. जिसके आलोक में जिला अधिकारी ने मिलों की क्षमता के विरुद्ध धीमी गति से मिलिंग करने वाले मिलों की जांच करने के लिए निर्देश दिया था. बावजूद कई अधिकारियों की उदासीनता के वजह से समय पर मिलो के मिलिंग क्षमता की जांच नहीं की गयी.स्पष्ट निर्देश था कि जिन मिलो का काम सही तरीके से नहीं हो रहा है. उसको काली सूची में डाला जाए. जिन मिलो का निबंधन है.उनकी मिलिंग करने की क्षमता बहुत ही कम है. ऐसे में धान कूटने में कठिनाई हो रही है. फिर भी अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी है.इस बैठक में पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अंगद सिंह, विनोदानंद ओझा ,अशोक तिवारी, संतोष कुमार राय, जय प्रकाश पांडेय, बृजेश कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.