![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot_20230503_173329_Gallery-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में गांव के ही तेज नारायण सिंह के घर मंगलवार की रात चोरों ने दो लाख रुपये नकदी एवं कीमती जेवरात सहित साढ़े तीन लाख की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. तभी चोर चहारदीवारी के सहारे घर में प्रवेश कर घर के अंदर रखे गए अलमीरा का ताला तोड़ नकदी एवं कीमती जेवरात की चोरी कर लिया. बुधवार की सुबह जब परिवार के सभी सदस्य जगे तो घर का सामान सभी बिखरा हुआ था. सभी समान गायब था. जिसे देख ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया. जहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. पिछले एक महीने में छोटी बड़ी चोरी की कई घटनाएं हुई हैं .जिनमें अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.