नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के चौसा स्थित निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट में ट्रक चालक जगजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि उसने अपने ही ट्रक में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फिलहाल यह पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है.
यह हत्या है या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के मनसा गांव का निवासी 40 वर्षीय ट्रक चालक जगजीत सिंह भटिंडा से अपने ट्रक पर लोहा लोड करके थर्मल पावर प्लांट में लेकर आया था. पिछले चार दिनों से यह ट्रक परिसर में खड़ा था. इसके साथ सहचालक कड़ा सिंह भी था. बुधवार की रात अपने ही ट्रक में यह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
सहचालक कड़ा सिंह ने बताया कि रात में ही उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी. इसी दौरान मुझे खाना लाने के लिए भेज दिया. मैं खाना लेकर वापस हो रहा था. तभी दूसरी गाड़ी वाले ने मुझे जानकारी दी कि तुम्हारा ड्राइवर ट्रक के पीछे फांसी के फंदे से लटका है.
मैं दौड़ कर पहुंचा. आसपास के लोगों ने मिलकर उसे उतारा और बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी. शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है. परिजनों को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.