नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एकौना गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें 20 वर्षीय युवक अक्षय पासवान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिमरी के हलवा पट्टी गांव निवासी यह युवक अपने मामा के गांव एकौना गया हुआ था.
जहां से वापस गाँव लौट रहा था. गांव से बाहर होते ही इसकी बाइक अचानक तेज रफ्तार होकर अनियंत्रित हो गई. जो सीधे एक पेड़ से जा टकराई .टक्कर इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गया. आसपास मौजूद लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तब तक इसकी मौत हो चुकी थी.
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में भी कोहराम मच गया. घटना की चर्चा होते ही वहां सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई. सिमरी थाना अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अगर युवक हेलमेट लगाया होता तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती. सर में गंभीर चोट लग जाने से इस तरह की घटना हुई है.