आठ सूत्री मांगो के समर्थन में रसोईया फ्रंट ने दिया धरना, बीईओ को सौंपा मांग पत्र
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वाधान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कंचन कुंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार रसोइयों के साथ स्कूलों में बंधुआ मजदूर की तरह काम करा रही है. मनमाने तरीके से रखा जाता है और कभी भी निकाल दिया जाता है.
किसी भी रसोइयों को जीवन जीने के लायक मानदेय नहीं दिया जाता है. ऐसे में परिवार चलाना भी मुश्किल है.सरकार रसोइयों को बेरोजगार करने पर तुली हुई है. कई स्कूलों में ठेकेदारी प्रथा के तहत वहां किसी एनजीओ के माध्यम से काम कराया जा रहा है. ऐसे में बेरोजगारी की समस्या हो रही है. स्कूलों में खाना बनाना काफी मुश्किल भरा होता है. कभी भी हादसा होने पर उन्हें बीमा की व्यवस्था नहीं है.
सरकार की तरफ से बीमा भी होना चाहिए. इसके बाद रसोइयों की मांगों में मुख्य रूप से कार्यरत रसोइयों को भविष्य निधि योजना लागू करने, कार्यरत रसोइयों को कार्य के दौरान चोट मोच जलने तथा घायल होने पर इलाज की राशि उपलब्ध कराने, कार्यरत महिला रसोइयों को दो सूती साड़ी एवं पुरुष रसोइयों को दो पैंट एवं शर्ट देने, मृतक रसाईयों के आश्रितों को सरकार द्वारा घोषित अनुग्रह बकाया राशि का भुगतान तत्काल करने, प्रतिदिन बढ़ती महंगाई एवं फुल टाइम ड्यूटी को देखते हुए ₹15000 रुपये मानदेय करने सहित अपना मांग पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगा नारायण साहू को सौंपा. इस मौके पर रसोईया संघ के सदस्य कंचन कुंवर, मंजू देवी, मीना देवी, कृष्ण कुमार, मनीष खरवार ,भरत राम, सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.