12वीं की सेंटअप परीक्षा में दो सौ छात्रों ने लिया भाग अनुपस्थित रहने वाले छात्र वार्षिक परीक्षा से होंगे वंचित
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा मनोहरपुर स्थित तारा शिव शंकर इंटर कॉलेज में सत्र 2022 -24 के लिए 12वीं की सेंट अप परीक्षा तथा सत्र 2023 से 25 की 11वीं की अक्टूबर माह की मासिक परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. जिसमें 12वीं की सेंटअप परीक्षा में लगभग 200 छात्र-छात्रा शामिल हुए .
11वीं की मासिक परीक्षा में कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से कुल 155 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कॉलेज के प्राचार्य संजय ने बताया कि जो छात्र-छात्रा 12वीं की सेंट अप परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे. उनका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा तथा 11वीं की जो छात्र-छात्रा मासिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे. उनका नाम विद्यालय द्वारा नामांकन पंजी से काट दिया जाएगा. इस मौके पर कॉलेज के सचिव धनंजय पांडेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे .