खरवार संघ ने की बैठक राजस्व पदाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को खरवार महासभा जिला इकाई बक्सर के तत्वाधान में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह खरवार ने की. सदस्यों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि खरवार जाति अनुसूचित जनजाति में आता है.जिसका जाति प्रमाण पत्र बिहार सरकार के निर्देश पर पिछले कई वर्षों से बन रहा है. इस बार राजस्व पदाधिकारी के द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है.
इसको लेकर खरवार संघ के सदस्यों ने राजस्व पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया था. बावजूद राजपुर के राजस्व पदाधिकारी के द्वारा मनमानी किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी एवं सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना द्वारा जारी आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है.बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश खरवार ने कहा कि किसी भी अधिकारी का मनमानी नहीं चलेगा. छठ पूजा बाद एक बार पुनः खरवार संघ के सदस्य मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा. अगर हमारी समस्याओं को नजर अंदाज किया गया तो बाध्य होकर अंचल कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा. इस बैठक में मणिकांत खरवार, सुभाष खरवार,नित्यानंद खरवार, राकेश खरवार ,विशाल खरवार, विकास खरवार, राजू खरवार, नीतीश खरवार, भोला खरवार ,दीनानाथ खरवार, रितेश खरवार, अभिषेक खरवार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

