Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

चौसा के पूर्व पीओ अजय सहाय राष्ट्रीय जल प्रहरी पुरस्कार से होंगे सम्मानित

जल संचय के क्षेत्र में किया बेहतर कार्य मनरेगा के तहत रामपुर पंचायत में जल संचय हेतु कराए गए कार्यों को लेकर जल शक्ति मंत्रालय 13दिसंबर को दिल्ली में करेगा पुरस्कृत

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा पीओ अजय सहाय को इस बार राष्ट्रीय जल प्रहरी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जल जीवन हरियाली कार्य के तहत चौसा प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत रामपुर में मनरेगा योजना से कराया गया ‘कैच द रेन परियोजना’के लिए जल शक्ति अभियान मंत्रालय ने चौसा के पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी अजय सहाय को राष्ट्रीय पुरस्कार ‘‘जल प्रहरी पुरस्कार 2023’’ के लिए चुना है. यह पुरस्कार 13 दिसंबर 2023 को दिल्ली में दिया जाएगा.

जल प्रहरी के चौथे संस्करण में जल सिंचाई के लिए सकारात्मक कार्य करने वाले जल योद्धाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाते हैं. मनरेगा के पूर्व पीओ अजय सहाय के नेतृत्व व देखरेख में चौसा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में सूखाग्रस्त क्षेत्रों से बारिश के पानी का संचय करने हेतु कई चेक डैम, नहर के बाहा, पईन, तालाबों, जल निकासी के माध्यम से मोड़कर न केवल रामपुर के 4412 एकड़ क्षेत्र को सिंचित करने से क्षेत्र के जंगली जानवरों काले हिरण और हिरणों को जीवन देने में भी मदद किया.

जल सुरक्षा के लिए, जल संरक्षण के क्षेत्र में यह कार्य अनुकरणीय हैं. देश में कई जिलों में जल संकट, जलवायु परिवर्तन से संकट गहरा रहा है, आपके प्रयासों से हम जल संरक्षण, संवर्धन कर अगली पीढ़ी को न सिर्फ बचा सकते हैं, पानी पर संभावित विश्व युद्ध को टाल सकते हैं. राष्ट्रीय जल प्रहरी का यह पुरस्कार पाने वाले पुरे देश में एक मात्र मनरेगा पीओ अजय सहाय है.

फिलहाल मुजफ्फरपुर जिला में तैनात मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी अजय सहाय ने दूरभाष पर बताया कि यह योजना सामुदायिक भागीदारी, वरिष्ठ नागरिकों की मदद से परिप्रेक्ष्य योजना, किसान गोष्ठी, जागरूकता कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया और ड्रोन बनाई गई. समस्त स्टाफ और वहाँ के जनप्रतिनिधियों व आम लोगों के सामूहिक प्रयास से यह योजना क्रियान्वित हुआ. राष्ट्रीय जल प्रहरी 2023 का पुरस्कार मिलना काफी हर्ष की बात है. मैं जहाँ भी रहा हूँ वहाँ पर ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देता हूँ. ताकि पर्यावरण क्षति को पुरा किया जा सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button