







नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर सहित जिले भर के सभी सीएचसी एवं प्राथमिक अस्पतालों पर मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर एक दिन के लिए डॉक्टर के तरफ से हड़ताल किया गया.ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद रहा. दूर दराज गांवों से आने वाले मरीजों को वापस घर लौटना पड़ा.हालांकि जो मरीज काफी गंभीर थे उन मरीजों की जांच पर उन्हें दवा दी गयी. फिर भी दवा का काउंटर बंद रहा जिन्हें बाहर से दवा लेना पड़ा. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पूर्णिया जिले में कार्यरत डॉ राजेश पासवान पर जामलेवा हमला हुआ था.
इसी के विरोध में संगठन ने राज्य भर में बंद करने का आह्वान किया था. जिनके आह्वान पर यहां भी चिकित्सा सेवा पूरी तरह से बंद रखा गया. साथ ही सरकार से डॉक्टरों ने मांग व्यक्त किया कि डॉक्टर के लिए सुरक्षा का व्यवस्था किया जाए. इस तरह का हमला काफी निंदनीय है.जब भी कोई समस्या होती है तो डॉक्टर ही सबकी सेवा निः स्वार्थ भावना से करते हैं.
अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो संघ के आह्वान पर आगे भी विरोध किया जाएगा.विदित हो कि सीएचसी पर क्षेत्र के लगभग 245 गांव से आने वाले लोगों का जांच किया जाता है. विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन में लगभग 150 से अधिक रोगियों की जांच की जाती है जो आज बंद रहने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिला.