मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए की गयी समीक्षा बैठक अधिकारी एवं सभी दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने पर दिया गया बल
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को प्रेक्षक-सह-आयुक्त पटना प्रमण्डल पटना की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के निमित कार्यों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयी.बक्सर जिला अंतर्गत चारो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 199 ब्रह्मपुर, 200 बक्सर, 201 डुमराँव एवं 202 राजपुर (अ0जा0) के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के निमित निर्वाचक सूची में छूटे हुए योग्य नागरिकों को पंजीकृत करने, विलोपन एवं संशोधन तथा स्थानांतरण सहित सभी कार्यों से संबंधित अद्यतन स्थिति से संबंधी समीक्षा की गई.
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दिनांक 27.10.2023 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के उपरांत अब तक नाम जोडने हेतु प्राप्त प्रपत्र 6 की स्थिति विधान सभावार निम्नवत हैःब्रह्मपुर विधान सभा में प्रपत्र 6 में 18-19 आयु वर्ग के 1122 एवं प्रपत्र 6 में महिला 2547, बक्सर विधान सभा में प्रपत्र 6 में 18-19 आयु वर्ग के 1188 एवं प्रपत्र 6 में महिला 2265, डुमराँव विधान सभा में प्रपत्र 6 में 18-19 आयु वर्ग के 1593 एवं प्रपत्र 6 में महिला 2644 एवं राजपुर विधान सभा में प्रपत्र 6 में 18-19 आयु वर्ग के 1991 एवं प्रपत्र 6 में महिला 2930 है.
सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बताया गया कि बक्सर जिला का दिनांक 27.10.2023 को प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 900 था.जबकि जनगणना के अनुसार लिंगानुपात 922 है.जिसको बढ़ाने के लिए निर्देश दिया गया. इस जिला में 18 से 19 आयु वर्ग एवं महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम है.इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि महिलाओं का प्रपत्र 6 संग्रहण एवं 18-19 आयु वर्ग के युवाओं को निर्वाचक सूची में अधिक से अधिक पंजीकृत किया जाय.बैठक में डीएम अंशुल अग्रवाल, अपर समाहर्ता , अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित थे.