जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षा जरूरी :बीईओ
सेवानिवृत प्रधानाध्यापक को सम्मान के साथ कि गयी विदाई
नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया में गुरुवार को सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाषचंद्र सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता रामावतार पांडेय एवं संचालन पूर्व संकुल समन्वयक धनंजय मिश्र ने की.
सुभाषचंद्र सिंह ने कहा कि हम शिक्षा देने के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे. जब भी बच्चे याद करेंगे हम हमेशा तैयार रहेंगे. सभी को किताबों के साथ जुड़े रहना जरूरी है.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगानारायण साहू ने कहा सेवा निवृति जीवन का एक अंग है.इसके बीच कार्य के दौरान कई अनुभव होते है.छात्र भी शिक्षकों से सीख कर बड़ा आदमी बन जाता है.गुरु की महत्ता को नजरअंदाज नहीं कर सकते है.धन कमाने के लिए शिक्षा नहीं लिया जाता बल्कि जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए ग्रहण किया जाता है.
शिक्षक धनंजय मिश्र ने कहा कि किताबों से जुड़कर ज्ञान को अर्जित कर व्यक्ति किसी भी मुश्किल काम को आसान कर सकता है. सभी बच्चों को अपने लक्ष्य के मुताबिक पढ़कर आगे बढ़ने की जरूरत है.यह इस स्कूल में 32 वर्षो तक लगातार शिक्षा देने का काम किये है. शिक्षक एवं बच्चों के साथ इनका बहुत ही अच्छा संबंध रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक यादगार रहेगा.स्कूल की छात्रा अंजली, खुशबू, रिया, पूजा, कृति, प्रज्ञा, नंदिनी, साक्षी, नीतू एवं शिक्षिका सुजाता प्रिया ने स्वागत एवं विदाई गीत गाकर लोगों को भावुक कर दिया.
शिक्षक अखिलेश पांडेय ने शिक्षक के सम्मान में पत्र पढ़ते हुए कहा कि आपका मिलन एवं विरह ने हर्ष और विषाद का अनुभव कराया.मिलना और बिछड़ना प्रकृति का कटु सत्य है.विद्यालय के नए प्रभारी प्रधानाध्यापक मो असजद ने सभी आगत अतिथियों धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी का अभिनंदन किया.
स्कूल के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने इन्हें उपहार स्वरूप अंगवस्त्र एवं कई भेंट इन्हें समर्पित किया.शिक्षक नवीन कुमार ने अपने लफ़्ज़ों से विद्यालय की बच्चियों अभिभावको एवं जनसमूह को विभिन्न रसभरी पंक्तियों से सराबोर कर आनंदित एवं भावुक बना दिया.
इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह,बीआरपी राम विचार सिंह, उमाशंकर साहू ,शिक्षक विकास कुमार राय,पूर्व बीआरपी विनोद पांडेय, सरपंच प्रतिनिधि शंभू नाथ मिश्र, शिक्षक नेता ब्रजेश राय,सिकंदर सिंह,प्रियव्रत पांडेय,हरेंद्र सिंह,ब्रजेश सिंह शिक्षिका मंजू देवी,कामिनी कुमारी,करुणा प्रभामय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.