Government
अवैध बालू खनन पर लगेगा लगाम डीएम एसपी ने रात्रि में चलाया जांच अभियान
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले में अवैध बालू उत्खनन एवं अवैध बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है.रात्रि में ही डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार ने अचानक रोड पर निकलकर जांच शुरू किया.इटाढ़ी धनसोई पथ होकर विभिन्न जगहों पर जांच किया.कर्मा में एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, डीएसपी धीरज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक सहित अन्य पुलिस बल के जवानों ने कई जगहों पर छापेमारी किया.
इस अभियान में तीन गाड़ियों को जप्त किया गया. जप्त वाहन वैध ई-पारगमन चालान के साथ एवं अपनी लदान क्षमता के अनुरूप पाया गया.जप्त वाहन पर परिवहन विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वाहनों के जांच में 28 गाड़ियों पर लगभग 2 लाख 97 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है.