लोकसभा चुनाव की शुरू हुई तैयारी , डीएम ने मतदान दल के डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोकसभा चुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसकी अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. इससे पूर्व बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु ब्रह्मपुर, डुमराव, राजपुर एवं बक्सर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. ब्रह्मपुर एवं डुमराव के लिए डीके कॉलेज डुमरांव एवं प्लस टू राज हाई स्कूल डुमरांव तथा राजपुर एवं बक्सर के लिए बाजार समिति प्रांगण बक्सर में निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में पहुंच पथ, अस्थाई ब्रजगृह हेतु कमरा, वाहन पार्किंग हेतु स्थल एवं साथ ही अन्य आधारभूत संरचनाओं का जांच किया गया. साथ ही वहां उपस्थित कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को उक्त के संबंध में कई निर्देश दिया गया.निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र, भूमि सुधार उप समाहर्ता ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.