पार्टी की मजबूती के लिए वीआईपी ने की बैठक
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के इटाढ़ी नगर पंचायत में शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जमीरा देवी ने की. जिसका संचालन प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद ने किया.बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव राजेंद्र राम ने संबोधन करते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज को अभी भी हांसिये पर रखा गया है.जिसके हक अधिकार के लिए हम सभी आवाज उठाते रहेंगे.
जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि पार्टी गरीबों के हक एवं अधिकार के लिए संघर्ष करेगी. जिसके लिए हम सभी गांव-गांव पहुंचकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं. आज भी अधिकतर लोगों को राशन नहीं मिलता है. कई ऐसे लोग हैं जिनको सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है.वंचितों की लड़ाई के लिए इस बात को सदन तक पहुंचायेंगे. जिला महासचिव शेषनाथ कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी अपनी पूरी ताकत दिखायेगी. इस मौके पर पार्टी के मीडिया प्रभारी संतोष चौहान, डॉक्टर योगी, लक्ष्मण प्रसाद के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.