करोड़ो रूपये गांजे के साथ चार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेशनल आवाज़ :- अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार अपना अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत तीन करोड़ मूल्य के गांजे के साथ यूपी पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.जिसमें दो बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले है.पुलिस सूत्रों के अनुसार बबुरी पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप के अंदर 11 क्विंटल 15 किलो गांजा बरामद किया है.जिसमें चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है. जिसकी जानकारी एसपी विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में दी.
पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान की गई है.एएसपी विनय ने बताया कि गांजे की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए के आस-पास है. उन्होंने बताया कि बबुरी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ गस्त करते हुए जरखोर स्टेट बैंक के सामने पहुचे जहां पर उपनिरीक्षक देव कुमार चौबे स्वाट टीम प्रभारी हरिनारायण पटेल, मय हमराह देवेन्द्र सरोज के साथ मौजूद मिले. तभी स्वाट टीम प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि सिकन्दरपुर गांव में कुछ लोग पिकअप गाड़ी व मोटरसाइकिल के साथ मौजूद हैं.
कुछ तस्करी करने के फिराक मे है. मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम सिकन्दरपुर में सड़क के किनारे उनका इन्तजार करने लगी. तभी थोड़ी देर में सिकन्दरपुर गांव से एक वाहन आता दिखाई दिया. सामने से आ रही गाड़ी को घेर कर रोका गया तो एक मोटरसाइकिल जिसमें एक व्यक्ति व पिकअप में सवार तीन व्यक्ति मिले जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस वाहन में गांजा है.
तस्करों ने पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बताया की हमसब मिलकर गांजा बिहार व उड़ीसा से सस्ते दामों में खरीदकर चंडीगढ़ में सप्लाई करते है. अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो अपने तथा अपने साथियों के लाभ के लिए अवैध गांजा को सस्ते दामों पर खरीदकर अन्य प्रान्तों में ऊचे दामों पर बेच देते है. गांजा तस्कर की पहचान बक्सर जिले के अद्यौगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर साहोपारा निवासी हीरालाल पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय नगर थाना क्षेत्र के नौलखा मन्दिर नजदीक निवासी है.वहीं आशू सिंह उर्फ प्रवीण सिंह निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना बबुरी जिला चंदौली को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.