साइबर अपराधी ने किसान को गाय दिखाकर बैंक खाते से 78 हजार रुपये किया गायब
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के किसान रविंद्र सिंह साइबर अपराधी के चंगुल में आकर ठगी का शिकार हो गए है.जिनके खाते से गाय देने के बदले 78 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में अपनी आप बीती सुनाते हुए किसान ने बताया कि चार मार्च की दोपहर दिन में यह अपने मोबाइल के यूट्यूब पर खेती-बाड़ी से संबंधित कोई वीडियो देख रहा था. इसी समय भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से संबंधित सोनू जाट डेयरी फार्म हाउस जयपुर के नाम से एक वीडियो आया. जिस पर कई नस्ल की गायों को दिखाया गया.इसी वीडियो में स्क्रीन पर चल रहे फोन नंबर पर जब कॉल किया तो उनके द्वारा एक अच्छी नस्ल की गाय दिखाया गया.
जिस गाय को पसंद कर किसान ने तुरंत ₹4000 उसके संबंधित पे फोन नंबर पर जमा कर निबंधन कराया गया. इसके कुछ ही मिनट के बाद पुनः कॉल आया कि आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली गई है. गाय को किसी गाड़ी से भेजने के लिए परचेज करना है. इसके लिए 19000 रुपए की डिमांड की गई. किसान ने तत्काल ₹19000 उनके खाते में डाल दिया.पुनः इसी तरह से उसने कई किस्तों में आधे घन्टे के अंदर 77920 रुपये उनके खाते में भुगतान कर दिया. इसके बदले फर्जी डॉक्यूमेंट भी भेज दिया गया है.फिर भी गाय उनके नाम से अलॉटमेंट नहीं हो पायी. कुछ देर बाद जब उन्हें ठगी होने का अहसास हुआ तो काफी अफसोस जाहिर करते हुए साइबर थाने में पहुंचकर इससे संबंधित मामला दर्ज कराया है.
पुनः साइबर अपराधी ने डराने धमकाने की नीयत से बुधवार को फोन कर बताया कि उसके साथ गाय एवं बछड़ा को भेजा गया था जो किसी दुर्घटना में मर गए हैं. इसलिए आपके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.सबसे बड़ी बात है कि साइबर अपराधियों की सक्रियता के बाद पुलिस के द्वारा बार-बार लोगों को जागरूक किया जाता है. फिर भी लोग इसकी जद में आकर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं. इससे पहले भी क्षेत्र के कई गांव के लोग कई अलग-अलग मामलों में साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं.