लघु उद्यमी योजना से 546 लोगों को मिला चेक घरेलू उद्योग से जिले का होगा विकास
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत इस बार 546 लोगों को स्वीकृति दी गई है.जिन्हें जिला समाहरणालय सभा कक्ष में डमी चेक दिया गया .बिहार राज्य के लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लघु उद्योग लगाने के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रूपये का अनुदान तीन अगल-अलग किस्तों में दिया जाना है.
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार लद्यु उद्यमी योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में चयनित लाभुकों के प्रथम किस्त की राशि के भुगतान का शुभारंभ किया गया.
इस योजना के तहत बक्सर जिला में वर्तमान वितीय वर्ष में 546 लाभुकों को स्वीकृति दी गई. इन लाभुको को प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रूपये की राशि दी जा रही है. लघु उद्योग की स्थापना में इस राशि का उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद द्वितीय किस्त 01 लाख रूपये की राशि दी जायेगी. इस राशि की उपयोगिता के आधार पर तृतीय एवं अंतिम किस्त के रूप में 50 हजार रूपये की राशि लाभुक को दी जायेगी.
औपचारिक शुभारंभ के उपरांत जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जिला के चयनित लाभुकों में से सांकेतिक रूप से 05 लाभुकों में धर्मराज राम एवं अनिता देवी को रेडीमेड्स वस्त्र निमार्ण हेतु, मीरा देवी को ब्यूटीपार्लर,नीरंजन कुमार सिंह को इनवर्टर/स्टेबलाइजर एसैम्बलिंग एवं संजय कुमार गोंड को ऑटो गैरेज हेतु 50 हजार रूपये की प्रथम किस्त की राशि का डमी चेक वितरित किया गया. उन्होंने लाभुकों से उनके द्वारा स्थापित किये जा रहे उद्योग के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. लाभुकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रथम किस्त की राशि का सदुपयोग करते हुए शीघ्र उद्योग की स्थापना करें ताकि उन्हें द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि शीघ्र प्रदान की जा सके.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं सभी चयनित उद्यमी उपस्थित थे.