बगैर योजना के स्वीकृत बन रहा स्वास्थ्य भवन सीओ ने आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा पत्र
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के खीरी पंचायत में खेल मैदान के बगल में पिछले कई सप्ताह से एक भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिस भवन का निर्माण कार्य डोर लिंटर तक हो जाने के बाद अचानक इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे अंचलाधिकारी शोभा कुमारी ने इसका गहन जांच पड़ताल किया.जिसके जांच में व्यापक पैमाने पर गलत तरीके से सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला उजागर हुआ है. इन्होंने बताया कि इस भवन से लगभग 24 फुट की ही दूरी पर कचरा प्रशंसकरण इकाई का निर्माण किया गया है.जिसमें पंचायत के सभी वार्डो से एकत्रित कचरों को इकट्ठा किया जा रहा है. इसके बगल में परती पड़े जमीन पर जिस भवन का निर्माण कार्य हो रहा है. वहां किसी योजना का बोर्ड भी नहीं लगा है और इसके लिए आनापति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है जो कानूनी रूप से पूरी तरह से गलत है.
यह भवन स्वास्थ्य केंद्र के लिए बनाया जा रहा है. सबसे बड़ी बात है कि इस भवन निर्माण के बारे में स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी को भी जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह से पूछा गया तो इन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कोई पत्र निर्गत नहीं किया गया है या कोई कार्य योजना नहीं है.जिससे भवन निर्माण का कार्य कराया जा सके.इसके लिए संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी या भवन निर्माण विभाग के निर्देश पर बनाया जाता है. मुखिया पति वीरेंद्र गुप्ता से जब संपर्क किया गया तो इन्होंने बताया कि यह किस यह किस योजना मद से बन रहा है यह हमें पता नहीं है. इसकी जानकारी पंचायत सचिव को है.
पंचायत सचिव वीरेंद्र चौधरी से जब पूछा गया तो इन्होंने बताया कि जो भवन का निर्माण कार्य चल रहा है वह जीपीडीपी में 15 वीं वित्त योजना से स्वीकृत किया गया है.जिसका खाता प्लॉट अलग है.
क्या बोले अधिकारी
कार्य करने से पहले ग्राम सभा की कॉपी नहीं सौंपी गई है. खेल मैदान भी संकीर्ण कर दिया गया है. बगैर एनओसी के यह काम लगाया गया है.जिसके लिए पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही डीएम को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया जाएगा. – शोभा कुमारी,अंचलाधिकारी राजपुर