तस्कर के घर से 48 बोतल शराब हुआ बरामद
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में की गई छापेमारी के दौरान शराब तस्कर अशोक साह के घर से 48 बोतल शराब बरामद किया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनो से यह शराब तस्करी का काम कर रहा था. तभी मिली गुप्त सूचना के बाद थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों ने छापेमारी कर इसके घर से शराब को बरामद किया है.
वही शराब तस्कर भागने में सफल रहा. जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है .थाना अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही इसकी गिरफ्तारी की जाएगी. शराब एवं शराबी पकड़ो अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती गांव में भी काफी सख्ती बढ़ा दी गई है . लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस पूरी तरह से सख्त हो चुकी है.चौकीदार एवं अन्य स्रोत के माध्यम से क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिनके खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है.