कल से बक्सर में रुकेगी वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से पटना तक चलेगी ट्रेन ,पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा. लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार ने आम जनों को रिझाने के लिए सुविधाओं का सौगात दिया है. बक्सर स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है. सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव इस क्षेत्र के लिए एक तोहफा है. जहां उत्तर प्रदेश के लोग भी आकर ट्रेन पकड़ते हैं.पटना से लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रायल रन के बाद 12 मार्च से परिचालन शुरू किया जाएगा.
जिसके लिए मंजूरी मिल चुकी है.इसको हरि झंडी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाया जाएगा. इस दौरान बक्सर स्टेशन पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे मौजूद रहेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन यह कार्यक्रम किया जाएगा. वहीं स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने बताया कि बक्सर रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास का स्टेशन बनने जा रहा है. यहां कई और ट्रेनों का ठहराव होगा. ट्रेनों की साफ सफाई के लिए बक्सर के पूरब नंदाव गांव के पास यार्ड बनाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है.इस ट्रेन से अयोध्या जाकर एक ही दिन में लौटना संभव हो सकेगा. इस ट्रेन से यात्रा करने पर अयोध्या में 5 घंटे ठहरने का मौका मिलेगा.
उम्मीद है की ट्रेन की वही समय सारणी लागू कर दी जाएगी जो ट्रायल रन में इस्तेमाल की गई है. ट्रेन ट्रायल रन के लिए निर्धारित समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन दोपहर 2:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी और वापसी में शाम 3:20 बजे खुलेगी. वापसी में ट्रेन रात 11:45 बजे पटना पहुंचेगी.