Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Bihar divs

लंदन की धरती पर बिहारियों ने मनाया बिहार दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बिहारी व्यंजनों की मची धूम

नेशनल आवाज़ :- बिहार की धरती से बाहर गए निवासियों में अपना बिहार काफी रच बस गया है. ज्ञान का प्रसार करने वाला बिहार जिसने पूरी दुनिया में कभी शिक्षा का लौ जलाकर पूरी दुनिया में विश्व गुरु की उपाधि भारत को दिलाया. वह बिहार आज भी दुनिया के अन्य जगहों में भी जिंदा है. जिसकी कुछ झलकियां लंदन में भी देखने को मिला. प्रवासी बिहारियों ने सात समुन्दर पार लन्दन में बिहारी कम्युनिटी स्कॉटलैंड द्वारा अध्यक्ष मंजरी सिंह के नेतृत्व में बिहार दिवस मनाया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बिहारी फूड स्टॉल भी लगाया गया. जिसमें बिहारी लजीज व्यंजनों का लोगो ने लुफ्त उठाया.कार्यक्रम में बतौर अतिथि काउन्सिल जेनरल ऑफ़ इंडिया के साथ लोकल एमपी और एमएसपी उपस्थित रहे.

लंदन में कार्यक्रम करते बिहारी प्रवासी

कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पटना कुम्हरार निवासी विनोद सिंह ने बताया की बिहारी कम्युनिटी स्कॉटलैंड द्वारा बिहार के सभी पर्व त्यौहार को मनाया जाता है. हर वर्ष बिहार दिवस का भी आयोजन किया जाता है. जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.इसी कड़ी में इस बार भी कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें शहीद स्मारक स्टोरी, सोहर एवं बिहार के लोकगीतो की प्रस्तुति की गयी.

भाग लेती बिहारी महिलाएं 

कार्यक्रम के दौरान फ़ूड स्टॉल लगाया गया था जिस पर चुरा, घुघनी, लिट्टी चोखा, चम्पारण मीट इत्यादि का लोगों ने स्वाद लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, गरिमा सिन्हा, अभिलाषा, प्रियंका पांडेय, फोटोग्राफर रविकांत पांडेय के अलावा सरह बोयक, स्कॉट आयुथुर, अमित कुमार चौधरी, लेस्ली मरियन कामरोन, फोयसल चौधरी समेत अन्य शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button