अस्पताल में इलाजरत महिला की मौत ,परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- सदर अस्पताल में इलाजरत एक महिला की मौत हो जाने से नाराज परिजनों ने जमकर बवाल किया.आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर चक्का जाम कर दिया. रोड पर अफरा तफरी मच गया.दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया की नया बाजार के रहने वाले विजेंद्र केसरी की पुत्री रिचा कुमारी जिसका विवाह लगभग तीन माह पूर्व रोहतास जिले के कोआथ में हुआ था.कुछ दिन पूर्व मायके आयी हुयी थी.गुरुवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे खाना खाने के बाद इसके पेट में दर्द और उल्टी आने लगा.जिसे सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे.
अस्पताल में पहुंचने पर इमरजेंसी वार्ड में कोई डॉक्टर नहीं था.कम्पाउंडर एवं नर्स द्वारा ऑक्सीजन लगाया गया.ब्लड प्रेशर जांच करना था.मशीन ख़राब होने की वजह से पता नहीं चल पाया. ओपीडी वार्ड में बैठे डॉक्टर से देखने के लिए आग्रह किया. जिन्होंने पुर्जा कटाने की बात कही.पुर्जा कटवाने के लिए लम्बी कतार होने से एक व्यक्ति ने निबंधन तो करा दिया. फिर भी डॉक्टर ने मरीज को सामने लाने के लिए बोला जिस मरीज को ऑक्सीजन लगा दिया गया था.
मरीज का ऑक्सीजन निकालकर डॉक्टर को दिखाने ले गए. जिसे डॉक्टर ने जांच के लिए नजदीक के पैथो लैब में भेंजा.तभी ऑक्सीजन निकलने से मरीज की हालत और खराब होने लगी.पुनः इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन लगाया गया.कुछ ही देर बाद मरीज का शरीर ठंडा होने लगा. लगभग डेढ़ बजे के आसपास मरीज की मौत हो गयी.घटना के बाद नया बाजार के सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष पहुंच डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल गेट पर बक्सर चौसा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य और बीडीओ रोहित कुमार ने पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर जाम को हटाया.
इस संबंध में सिविल सर्जन सुरेश चंद्र सिन्हा ने कहा की अस्पताल में मौजूद चिकित्सक द्वारा मरीज को देखा गया. इलाज किया जा रहा था. अस्पताल पहुंचने के साथ ही मरीज की स्थिति गंभीर थी. डॉक्टर ने अपने तरफ से भरपूर प्रयास किया.परिजन जो भी आरोप लगा रहे है बेबुनियाद है.