Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

सत्यम ने राज्य में सांतवा रैंक प्राप्त कर जिले का बढ़ाया सम्मान गांव में रहकर परीक्षा में पायी सफलता

नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड  के तरफ से 10वीं का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया. इस बार भी बक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वालों छात्रों का दबदबा देखने को मिला है. जिले के चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित डेवी डिहरा निवासी राजेश कुमार राम का बेटा सत्यम शिवांश मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में 7वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. सत्यम को 482 अंक मिले हैं.रविवार की दोपहर रिजल्ट आते ही सत्यम को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. देर शाम तक लोगों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. भाई-बहन में सबसे छोटा सत्यम है. पिता बीटेक करके खेतीबारी करते है उसकी मां कुमारी प्रतिमा हाउसवाइफ है. सत्यम की बहन साक्षी दिव्यांश भी पिछले साल मैट्रिक की मेधावी छात्रा रह चुकी है.

सत्यम को मिठाई खिलाते शिक्षक अनिल सिंह

 

स्कूल के शिक्षकों ने पहले ही बता दिया था स्टेट में टॉप करेगा सत्यम ”

पिता राजेश कुमार राम ने बताया कि वह अक्सर स्कूल से आने के बाद घर में पढ़ाई में लग जाता था और खेल कूद भी करता है. पास के गांव सगरा उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई करता है. सत्यम की उपलब्धि से घर के लोगों के साथ गांव वालों और हितैषियों में खुशी की माहौल है. इस सफलता पर उनके गांव सहित पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि सत्यम ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा में यह सफलता हासिल की है वो अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा हैं.सत्यम की मां कुमारी प्रतिमा ने बताया कि सत्यम शुरू से ही पढ़ने में अच्छा था. उसकी प्रतिभा को देख विद्यालय के शिक्षकों ने अच्छे अंक से बोर्ड परीक्षा पास होने की बात कही थी.  इस दौरान प्रधानाचार्य दिनेश कुमार राम ने कहा कि इससे पहले भी स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देकर कीर्तिमान स्थापित किया है.इनकी सफलता पर शिक्षक अनिल सिंह ने इन्हें बधाई दी है.

सत्यम कुमार

साफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की करेंगे सेवा

सत्यम बचपन से ही पढ़ने में बेहद होशियार था. उन्होंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों को श्रेय दिया है. सत्यम शिवांश ने बताया कि वह आगे साइंस स्ट्रीम से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर साफ्टवेयर इंजीनियर बनेगा. देश में हो रहे साईबर क्राईम को कंट्रोल कर देश की सेवा करना चाहता हैं.

 

जिले का टॉप टू पवन बनेगा डॉक्टर 

पवन को मिठाई खिलाते माता पिता

चौसा प्रखंड के जलीलपुर पंचायत के चौबे के छावनी निवासी धर्मेन्द्र राजभर का पुत्र पवन कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 475 अंक लाकर बक्सर जिले का दूसरा टॉपर बना है. ग्रामीण परिवेश में रहते हुए +2हाईस्कूल सिकरौल जलीलपुर के छात्र पवन कुमार को स्टेट स्तर पर टॉप 10 में नहीं आने का तो मलाल है परंतु उसने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को देते हुए बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद अब वो आगे चलकर डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं.

छात्र पवन

डॉक्टर बनने का कारण भी पवन ने बताते हुए कहा  कि चौसा प्रखंड में एक भी अच्छे डॉक्टर नहीं है, किसी की तबीयत बिगड़ती है तो शहर की ओर जाना पड़ता है. जिसकी वजह से पवन डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहता है.पवन के सफलता पर फुले नहीं समाते हुए पिता धर्मेंद्र राजभर जो पेशे से मजदूर किसान है इन्होंने ने बताया कि बेटे को डाक्टर बनाने में जितना भी मेहनत करना पड़े करूंगा परंतु उसका सपना जरूर पुरा करने का प्रयास करूंगा. स्कूल के हेडमास्टर कमल कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शशि राजभर, शिव प्रकाश सिंह  ने पवन की सफलता पर बधाई दी है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button