बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत प्रति यूनिट 15 पैसे सस्ता हुआ बिजली








नेशनल आवाज़ : बिहार के सभी जिलों में बिजली जैसी समस्याओं से लोग अभी भी परेशान है.ऐसे में बिजली विभाग ने एक अप्रैल से उपभोक्ताओं के लिए दरों में कुछ कटौती कर तोहफा देने का काम किया है.बिहार में उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी. राज्य के 2 करोड़ उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल से 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी.
प्रत्येक वर्ष नए वितीय सत्र एक अप्रैल को नया दर लागू होता है. नए रेट 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे. सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिजली की दरों में कमी किए जाने का फैसला लिया गया है.
सरकार ने दिया अनुदान
नई दर लागू होने से कुटीर ज्योति वालों को 1.97 रुपये प्रति यूनिट, ग्रामीण घरेलू को 2.45 रुपये प्रति यूनिट, शहरी घरेलू को 100 यूनिट तक 4.12 रुपये प्रति यूनिट लगेंगे. फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बिहार सरकार बिजली कंपनी को 15,343 करोड़ रुपये अनुदान देकर विद्युत दर में कमी लाई है.बताया जाता है कि बिजली कंपनियों ने इस साल बिजली दरों में करीब तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था. लेकिन यह लगातार चौथा साल है जब बिजली की दर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई.