दस अप्रैल को किसानो की होगी महापंचायत किसान नेता राकेश टिकैत एवं अन्य नेता रहेंगे मौजूद
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के चौसा थर्मल पावर प्लांट में विभिन्न कार्यो के किये गए जमीन अधिग्रहित को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है.पिछले दिनों किसानों पर हुई बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज एवं किसानों की मांगों को लेकर एक बार फिर किसानों ने हुंकार भर दिया है. जिसके लिए आगामी 10 अप्रैल को जिले में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चौसा थर्मल पावर के लिए अधिग्रहित जमीन में जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए घोटालों को दबाने के लिए किसानों का मुंह बंद करने हेतु एक सुनियोजित साजिश के तहत बनारपुर, मोहनपुरवां और कोचाढ़ी गांवों में जिला प्रशासन द्वारा किसानों मजदूरों पर किया गया कातिलाना हमला, तोड़-फोड़, लूट-पाट और भयानक अत्याचार पर संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा रोष प्रकट करते हुए 10 अप्रैल को चौसा पहुंचकर उक्त गांवों के पीड़ित परिवारों से मिलेगे. सभी किसान नेता 12:00 बजे दिन में बक्सर में आयोजित विशाल किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.
बक्सर में आयोजित किसान महापंचायत को राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत, बलदेव सिंह निहालगढ़, कृष्णा प्रसाद उर्फ (के पी), योगेंद्र सिंह उग्राहां, बलवीर सिंह रज्जेवाल, सत्यवान, आशीष मित्तल, डॉ सुनीलम समेत राष्ट्रीय स्तर के अन्य किसान नेताओं द्वारा संबोधित किया जायेगा. संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के संचालन समिति के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि चौसा में किसानों पर हुए भयानक जोर-जुल्म अत्याचार बिहार में आज किसान आंदोलन का झंडा बन गया है.
इस झंडे को महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की कर्मभूमि पर बिहार के क्रांतिकारी किसान कभी झुकने नहीं देंगे. किसान विरोधी मोदी-नीतीश सरकार चाहे जितना जोर-जुल्म करें, हमें शहादत देनी होगी तो हम देंगे. मगर किसान आंदोलन का झंडा कभी झुकने नहीं देंगे. हम लड़ेंगे-हम जितेंगे. निकलो अपने मकानो से, जंग लड़ो जुल्मी बेईमानों से नारा लगाते हुए हजारों-हजार किसान अपने-अपने गांवों से किसान महापंचायत को सफल बनाने बक्सर कूच करेंगे. किसान नेता दिनेश सिंह ने कानूनी पहलू की जानकारी देते हुए महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया है.