Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

चैती छठ रामनवमी एवं ईद में प्रशासन रहेगी चौकस बगैर अनुमति जुलूस एवं कार्यक्रम का नहीं होगा आयोजन

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिलेभर में चैती छठ ,रामनवमी एवं ईद पर्व मनाया जाएगा. इससे पूर्व विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला समाहरणालय सभा कक्ष में की गई. जिसकी अध्यक्षता डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में भाग लेने वाले समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों से सुझाव लेते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक में भाग लेते शांति समिति के सदस्य

डीएम ने जिला शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रभावी आदर्श आचार संहिता एवं द०प्र०स० की धारा 144 के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए आगामी ईद-उल-फितर (ईद), रामनवमी एवं चैती छठ पर्व को शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का अनुरोध किया.इन्होंने बताया की किसी भी कार्यक्रम के आयोजन एवं जुलूस निकालने से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से पूर्वानुमति प्राप्त करना आवश्यक है.सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यथासंभव पूर्व से निर्धारित रूटों पर ही जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि जुलूस निर्धारित रूटों एवं शर्तों के आलोक में ही निकालें जाए.

कार्यपालक विद्युत अभियंता को सुझाव दिया गया कि किसी भी रूट पर जर्जर लटकता हुआ तार नहीं होना चाहिए.कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को निर्देश दिया गया कि आगामी पर्व को देखते हुए पर्व से पहले सभी मार्गों एवं छठ घाट की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे.चैती छठ को देखते हुए घाटों पर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया. चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर से ईदगाह/मस्जिद सहित आस पास साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे. पर्व के दिन शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.भारी वाहन पकडे़ जाने पर उन पर फाईन करने का भी निर्देश दिया गया.14.04.2024 को अंबेडकर जयंती एवं 16.04.2024 को सम्राट अशोक जयंती मनाया जाएगा.इस दिन सभी अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष प्रतिमा स्थलों पर विशेष रूप से निगरानी रखेंगे.

पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि बाइक गश्ती के माध्यम से आगामी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे. सोशल मीडिया पर किसी भी आपतिजनक पोस्ट पर अविलंब संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.इस बैठक में सिविल सर्जन , उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच), विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button