बक्सर रेलवे स्टेशन पर मिलेगी सुविधाएं रेल महाप्रबंधक ने कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
नेशनल आवाज़/बक्सर :- रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेल महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने गहन निरीक्षण किया. स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, बुकिंग रिजर्वेशन काउंटर ,प्लेटफार्म ,डिस्प्ले बोर्ड ,कैटरिंग स्टॉल ,पैदल ऊपरगामी पुल, पैनल रूम के अलावा यात्रियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया. स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए इन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहा है. उसे समय से पूरा करें तथा निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ करें.
किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बक्सर के अलावे बिहिया, रघुनाथपुर, दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का भी इन्होंने निरीक्षण किया.विदित हो की बक्सर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से हाईटेक बनाने के लिए विभाग के तरफ से कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है.यहां से उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को भी विशेष सुविधा मिलेगी. साथ ही कई अन्य जगहों पर जाने के लिए कई ट्रेनों का भी ठहराव किया गया है. पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेन का परिचालन हो जाने से यहां के यात्रियों को आने-जाने में काफी सहूलियत हो रही है. इसे और भी बेहतर बनाने का काम चल रहा है.निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.