Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Election 2024

बक्सर लोकसभा के लिए 7 मई से होगा नामांकन डीएम ने राजनीतिक दलों को दिया आवश्यक सुझाव

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी  अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्टैडिंग कमिटी की बैठक की गयी.निर्वाचन आयोग के तरफ से चुनाव संबंधित कैलेण्डर की जानकारी दिया.इन्होंने बताया कि  07 मई 2024 से नामांकन होगा. 14 मई को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी.15 मई से नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा होगी.17 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. एक जून को मतदान एवं 4 जून को मतगणना होगा.नामांकन के दौरान 11 मई एवं 12 मई (रविवारीय अवकाश, राजपत्रित अवकाश) माह के द्वितीय शनिवार एवं चतुर्थ शनिवार को एन0आई0 ऐक्ट 1881 के अंतर्गत लोक सभा अवकाश होने के कारण निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे.

नाम निर्देशन हेतु अभ्यर्थी का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है.अभ्यर्थी बक्सर जिला के बाहर से है तो निर्वाचक सूची का प्रमाणित प्रतिलिपि नाम निर्देशन के समय प्रस्तुत करना होगा. मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक, जबकि पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक है.सभी का नाम निर्वाचक सूची में होना आवश्यक है.नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी का नया बैंक खाता होना आवश्यक है.

 

नामांकन 11:00 बजे पूर्वाहन से 03:00 बजे अपराहन तक प्राप्त किया जायेगा. नामांकन के समय अभ्यर्थी सहित कुल 05 व्यक्ति ही निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित रहेंगे. निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष से 100 मीटर की परिधि के अंदर सिर्फ 03 वाहन की अनुमति दी जायेगी एवं नाम निर्देशन पत्र (2A-2क) के साथ प्रपत्र-26 में शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया जाना है.शपथ पत्र के प्रत्येक कॉलम भरा हुआ होना चाहिए. कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए. एफ0एल0सी0 किये गये ई0वी0एम0 मशीनों में से एक-एक ई0वी0एम0 मशीन प्रति विधान सभा जागरूकता कार्यक्रम सहित एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल 80 ई0वी0एम0 मशीन वेयर हाउस से निकाला गया है. जिसकी सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दिया गया है.इन्होंने बताया कि अन्तर्राज्जीय सीमा होने के कारण 199-ब्रह्यपुर एवं 200-बक्सर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र को व्यय संवेदनशील घोषित किया गया है. साथ ही लोक सभा आम निर्वाचन के लिए चारो विधान सभा के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर एवं संग्रहण केन्द्र तथा मतगणना केन्द्र के चयन के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जानकारी दी गई.

 

         1324 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान 

 जिलें में कुल 1324 मतदान केंद्र बनाए गए है.जिसके लिए जिला प्रशासन के पास ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 199-ब्रह्यपुर, 200-बक्सर, 201-डुमराँव, 202-राजपुर (अ0जा0), 203-रामगढ (कैमूर) एवं 210-दिनारा (रोहतास) में दिनांक 01 जून 2024 के मतदान की समाप्ति के उपरांत पोल्ड ई0वी0एम0 को बाजार समिति बक्सर के प्रांगण में संग्रहण किया जायेगा.बैठक में अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच), अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button