बाबा साहब की जयंती पर हुआ दो गोला चैता मुकाबला
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के मंगरॉव गांव में अंबेडकर कला केंद्र के तत्ववाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर गगन भेदी नारे लगाए गए.विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मुंशी प्रसाद भारती एवं संचालन शिक्षक चंद्रशेखर राम ने की.सेवा निवृत्त शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन राम ने संबोधित करते हुए कहा की बाबा साहब ने कठिन परिस्थितियों में रहकर शिक्षा को हासिल किया.
जिसके दम पर इन्होंने समाज को बदलने की रूपरेखा तैयार की. भारतीय संविधान के जनक कहे जाने वाले बाबा साहब ने भारतीय संविधान में समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों को अधिकार देकर आज देश को विकास के रास्ते पर आगे किया है. जिनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए हमको आज भी उनके रास्ते पर चलने की जरूरत है.मुखिया आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने जो हमें अधिकार दिया है उसे लेने की जरूरत है. शिक्षा पाकर हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है.
आयोजित दो गोला चैता गायन में व्यास प्रमोद अकेला एवं मिंटू हिटलर के बीच शानदार मुकाबला हुआ. जिसमें गायको ने बाबा साहेब के जीवनी पर आधारित गीतों के माध्यम से दर्शकों को भावुक बना दिया.वहीं चैती गीतों पर दर्शकों को खूब झुमाया.गीतों की सुरों में हास्य व्यंग्य कर दोनों कलाकारों ने समाज में फैली हुई बुराइयों पर कटाक्ष करते हुए उसे समाप्त करने का भी करारा प्रहार किया. इस मौके पर शिवशंकर राम, शिक्षक अरविंद राम, सत्येंद्र राम ,दिनेश कुमार ,व्यास राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.