Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

जीवन सुरक्षा की जानकारी के साथ छात्रों को दिया गया हेलमेट

नेशनल आवाज़ /बक्सर  :- जीवन में अगर सुरक्षित रहना है तो गाड़ी पर सफर करते समय सर पर हेलमेट का होना जरूरी है. गाड़ी चलाने वाले चालक के साथ उसके साथ बैठने वाले लोग को भी सुरक्षित रहना जरूरी है. बैठा हुआ पीछे हुआ बच्चा हो या बड़ा हो यह जिंदगी के लिए सबसे बड़ी जरूरी है . इसी अभियान के तहत शहर के बाजार समिति रोड स्थित बक्सर पब्लिक स्कूल में शनिवार को आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड इंडियन हेड इंजुरी फाउंडेशन के सौजन्य से स्कूल के कक्षा 5 से 8 तक के लगभग 80  विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को एक एक हेलमेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया.

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बच्चो व उनके अभिभावकों को हेलमेट पहनाकर किया गया.कार्यक्रम के शुभारम्भ में स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने   कहा की शहर के वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार के माध्यम से स्टीलबर्ड कंपनी और आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड इंडियन हेड इंजुरी फाउंडेशन की अधिकारी चित्रा झा ने विद्यालय से संपर्क किया जो की हर वर्ष बिहार के विभिन्न जिलों में लोगों के बीच जागरूकता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हजारों लोगों को मुफ्त में हेलमेट वितरण किया जाता है. उन्होंने हमसे अभिभावकों का अद्यतन ड्राइविंग लाइसेंस का मांग किया और लाइसेंस के आधार पर एक अभिभावक और एक बच्चे को हेलमेट कम्पनी द्वारा भेजा गया जिसे शनिवार को अभिभावकों और बच्चों के बीच वितरण किया गया.

 

बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यालय परिवार बच्चों और अभिभावकों को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दुर्घटनाओं के प्रति संज्ञान लेकर हेलमेट बांटने का किया गया है.कार्य की अधिकता और जल्द करने की सोच जीवन की रफ्तार को बढ़ा दी है जिससे भाग दौड़ बढ़ गई हैं. जरा सी असावधानी से दुर्घटना हो जाती है. जिस पर नियंत्रण पाना सबकी जिम्मेदारी है.अन्यथा भारी जानमाल का नुकसान हो जाता है. ऐसी स्थिति में हेमलेट एक सजग प्रहरी की तरह साथ रहता है और जान जाने की जोखिम को कम करता है. उन्होंने कहा की अभिभावक एवं बच्चे सुरक्षित आयें और जाय इसके लिए विद्यालय अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है.

सुरक्षा नियमों का पालन और सही उम्र का भी ध्यान रखकर ही गाड़ी चलाने की अपील भी की.अभिभावक प्रशांत सिंह ने कहा की बक्सर पब्लिक स्कूल दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट का वितरण किया गया जो काफी सराहनीय है.इसके अलावा कमल सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, अनिल ठाकुर, विजय कुमार दुबे, भगवान मिश्रा, राजीव कुमार राजेंद्र प्रसाद आदि अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा किया। मौके पर स्मृति कुमारी, वेदांश कुमार, गोल्डन कुमार, अंश राज, प्रगति सिंह, पिंकी कुमारी, अदिति मिश्रा,प्रीति कुमारी, प्रिंस कुमार समेत अनेकों छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन और निदेशक सर का धन्यवाद किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button