आग से सैकड़ों बीघे गेहूँ की फसल जलकर हुआ राख किसानों की बढ़ी समस्या
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के विभिन्न जगहों पर इन दिनों लू से आगलगी की घटनाएं हो रही है. पछुआ हवा के साथ आसमान आग उगल रहा है. जिले में गेहूँ फसल लगी खेतों में आगलगी की घटनाएं बढ़ जाने से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. चौसा प्रखंड क्षेत्र के कठत्तर गांव के बधार में दोपहर में अचानक आग लग गई. जब तक लोग खेतों की ओर पहुंचते धीरे-धीरे आग फैलता जा रहा था. लोगों ने दमकल वाहन को सूचना दी. चौसा से दमकल वाहन पहुंचा, फैलते आग धीरे-धीरे अन्य मौजों में फैल फसलों को अपने आगोश में लेता गया. भयानक आग को देखते हुए प्रशासन द्वारा बक्सर व राजपुर से दमकल वाहनों को बुलाया गया.
तब तक आग चौसा के चार मौजा सिकरौल के कठत्तर, जलीलपुर के पुरेन्दा, सरेंजा, पलियां के ओरा व गोसाईपुर से लेकर राजपुर के बभनी, रघुनाथपुर तक लगभग सैकड़ों बीघे खेतों में खड़ी गेहूँ को फसल को जला दिया. इस आग में कुछ खेतों से काटे जा चुके गेहूँ के डंठल भी आग में जल गए. आग का तांडव लगभग तीन घण्टे तक रहा. तब जाकर दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इससे पहले जलीलपुर में डंठल वाले खेतों में आग लगी थी. जहां दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग बुझाया था. उसके ठीक एक घण्टा बाद ये बड़ी आग की घटना हुई. हालांकि, आग कैसे लगी, इसकी किसी को जानकारी न हो सकी.बताया जाता है कि इस आग की घटना में बड़े किसानों के साथ चार दर्जन से ऊपर छोटे किसान जो मालगुजारी पर खेतों में फसल उगाई थी. जिनकी फसल जलकर खाक हो गई. इस संबंध में अंचल पदाधिकारी आरती कुमारी ने बताया आग लगने की सूचना पर चौसा थाना, राजपुर थाना और बक्सर से अग्निशमक दलों मौके पर भेंजा गया. आग पर काबू पा लिया गया है. सैकड़ों बीघे खेतों में आग लगने की सूचना है. संबंधित मौजों के कर्मचारी व कृषि समन्वयक को भेजा गया है. आंकलन के बाद सभी पीड़ित किसानों को मुआवजा की राशि से लाभान्वित किया जाएगा.