अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चालक घायल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के टेढ़की पुल के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. जिस कार में सवार चालक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी निवासी 40 वर्षीय अंकित यादव औरंगाबाद एनटीपीसी में काम करते हैं. जहां से वह अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वह डुमरांव बिक्रमगंज एनएच 120 पथ पर टेढ़की पुल के पास पहुंचे.
तभी विपरीत दिशा से आ रही एक टेंपो अचानक इसके तरफ आ गया.जिसको बचाने में कार अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे एक जामुन के पेड़ से जा टकराई. टक्कर होते ही गाड़ी का एयरबैग खुल गया और अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतना जोरदार था कि रोड पर अफरा तफरी मच गया. आसपास मौजूद ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना डायल 112 की टीम को सूचना दिया. घटनास्थल पर पहुंची 112 की टीम ने रेस्क्यू कर चालक को गाड़ी से बाहर निकाल कर डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इसका इलाज चल रहा है. डुमरांव थाना अध्यक्ष अनीश राणा ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम पहुंचकर कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि संयोग ही कहा जाएगा की गाड़ी का एयरबैग खुल गया. जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

