Sports
2 जून को समहुता में होगा जिला स्तरीय नाइट क्रिकेट मैच ,आठ जिलों की टीम लेगी भाग








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखण्ड के समहुता गाँव में आगामी 2 जून दिन रविवार को जिला स्तरीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट मैच में 8 जिलों की टीमें भाग ले रही है. टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद 30,000 रुपये और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद 10,000 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा.
आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों के साथ ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है. जानकारी देते हुए समिति के सदस्य श्रवण कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर तैयारी पूरी करने में आयोजन समिति लग गई है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीम के खिलाड़ियों का बहुत ही रोमांचक मुकाबला होगा.