Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

लोकसभा के 12 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ रद्द, 15 अभ्यर्थियों का आवेदन हुआ स्वीकृत

नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के तरफ से आवेदन पत्र दाखिल किया गया था. जिसमें तय तिथि के अनुसार बुधवार को सामान्य प्रेक्षक सुश्री ए0के0 जॉय, भा0प्र0से0 लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में नाम निर्देशन करने वाले कुल 27 अभ्यर्थियों से प्राप्त कुल 44 नाम निर्देशन पत्रों की क्रमवार संवीक्षा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई. अभ्यर्थी द्वारा दिए गए आवेदन की बिंदुवार जांच की गई.

समीक्षा में भाग लेते राजनीतिक दल के सदस्य

जिसमें 12 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया. जिनमें अरविन्द कुमार पाण्डेय निर्दलीय,अमरेन्द्र कुमार प्रगतिशील मानव समाज पार्टी,रजनिश कुमार तिवारी समता पार्टी, धीरेन्द्र कुमार सिंह निर्दलीय,भीम कमकर निर्दलीय,रजिन्द्र गोड गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, अजय कुमार सिंह निर्दलीय, रिजवान खान निर्दलीय, ताफीर हुसैन हिन्दुस्तान विकाश दल, अनिल कुमार सिंह वोटर्स पार्टी इन्टरनेशनल,प्रमोद मिश्रा निर्दलीय, सूरज प्रकाश राम संयुक्त किसान विकास पार्टी शामिल है.

 

 15 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र पाया गया सही 

 नामांकन पत्रों की हुई समीक्षा में 15 अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र सही पाया गया जिन्हें आगामी 17 में तक नाम वापसी की तिथि दी गई है इसी दिन देर शाम को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा. आनंद मिश्र निर्दलीय,ददन यादव निर्दलीय, निरंजन कुमार राय निर्दलीय,सुधाकर मिश्रा निर्दलीय,सुधाकर सिंह राष्ट्रीय जनता दल, मिथिलेश कुमार तिवारी भारतीय जनता पार्टी,राम स्वरूप चौहान निर्दलीय,अखिलेश कुमार पाण्डेय निर्दलीय, राजू सिंह बहुजन मुक्ति पार्टी, निर्भय यादव निर्दलीय,सुनील कुमार दूबे भारतीय जागरण पार्टी, हेमलता जागरूक जनता पार्टी, भगवान सिंह यादव निर्दलीय, अनिल कुमार बहुजन समाज पार्टी,आनंद मिश्रा निर्दलीय.स्वीकृत सभी 15 अभ्यर्थियों को दिनांक 17.05.2024 के अपराहन 03:00 बजे तक अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना के साथ-साथ दिनांक 17.05.2024 के अपराहन 03:00 बजे प्रतीक आवंटन की सूचना हस्तगत कराया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button